Dreams Motivational Story – एक बच्चे का सपना
Dreams Motivational Story
अगर आप कोई सपना देखते हैं तो आपको अपने ऊपर पूरा यकीन होना चाहिए की आप उसे पूरा कर सकते है.
लोग आप पर शक करते हैं, क्यूंकि वो आपके आज को देखकर आपके कल का अंदाजा लगाते है .
लेकिन अगर आपके इरादे मजबूत हैं तो आप उन सब लोगों को गलत साबित कर सकते हैं .
आज की कहानी भी एक ऐसे ही लड़के की हैं जिसने अपने से बड़े और समझदार माने जाने वाले लोगों को गलत साबित कर के दिखाया, ये कहानी आप सभी को जरुर देखनी चाहिए, जिससे की आप अपने जीवन में कुछ अच्छा कर सकें …
![Dreams Motivational Story in hindi](https://successtvblogs.com/wp-content/uploads/2017/10/442728-indian-45637-300x171.jpg)
Dreams Motivational Story in hindi
एक शहर (City ) में एक छोटा लड़का (young boy) रहा करता था .
उसके पिताजी शहर के ही एक अमीर सेठ के घर पर काम करते थे.
सेठ बहुत अमीर था और उसके पास एक से एक लक्ज़री गाड़ियां थी .
लड़का अपने पिता को दिन भर उन गाड़ियों की साफ़ सफाई करते देखता और सोचता की,
मेरे पिता जी इतनी मेहनत करते हैं फिर भी उन्हें वो मान सम्मान नहीं मिलता जो लोग सेठ को देते हैं.
![Dreams Motivational Story in hindi](https://successtvblogs.com/wp-content/uploads/2017/10/street-kids-india-300x191.jpg)
Dreams Motivational Story in hindi
Post a Comment