Home Unlabelled Best 21 Sad Status for Whatsapp in Hindi
Best 21 Sad Status for Whatsapp in Hindi
statuswhatsapp81 September 14, 2018 1
Best 21 Sad Status for Whatsapp in Hindi
Posted on by dreamsstatus
Sad Status for Whatsapp in Hindi : After Funny Status in Hindi & Love Hindi Status, Today are We going to Share Best 21 Sad Status for Whatsapp in Hindi. Now days Many people looks for Whatsapp Hindi Status. We also have also a have also collectionAkad Aukat Status.
Sad Status for Whatsapp in Hindi
खुदा कि बंदगी कुछ अधुरी रह गयी,
तभी तेरे मेरे बीच ये दूरी रह गयी.
*****Sad Quotes in Hindi*****
जो जैसा है….उसे वैसा ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे.
*****Sad Whatsapp Status in Hindi*****
क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जबकि आप को चलना है खुद के पैरो पर.
*****Sad Hindi Quotes*****
मैं खुद भी अपने लिए अजनबी हूं,
मुझे गैर कहने वाले.. तेरी बात मे दम है.
***** Sad Status for Whatsapp in Hindi *****
काश तू मेरीआँखों का आँसू बन जाए,
मैं रोना ही छोड़दूँ तुझे खोने के डर से.
*****Sad Hindi Whatsapp Status*****
अफवाह थी कि मेरी तबीयत खराब है,
लोगों ने पूछ पूछकर बीमार कर दिया.
*****Hindi Sad Whatsapp Status*****
लो खत्म हुई रंग-ऐ-गुलाल की शोखियां,
चलो यारो फिर बेरंग दुनिया में लौट चलें.
*****Sad Quotes in Hindi*****
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर ?
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.
***** Sad Status for Whatsapp in Hindi *****
इंसानियत दिल में होती है हैसियत में नहीं,
ऊपर वाला कर्म देखता है वसीयत नहीं.
*****Sad Status in Hindi*****
कितने ही दिल ◆♥ तोड़ती है ये फरवरी,
यु ही नही बनाने वाले ने इसके दिन घटाये होंगे.
*****Sad Whatsapp Status in Hindi*****
कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे,
अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म.
*****Sad Hindi Whatsapp Status*****
कुछ लम्हे गुजारे है, तुमने मेरे साथ,
तुम उन्हे वक्त कहती हो ओर हम उन्हे जिदगी कहते है.
*****Hindi Sad Whatsapp Status*****
दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ी,
फ़िर तो उन्होने वो भी सुना जो मैने कहा ही नहीं.
*****Sad Status for Whatsapp in Hindi*****
तुम मुझ पर लगाओ..हम तुम पर लगायें,ये
ज़ख्म मरहम से नही…तो इल्ज़ामों से भर जायेंगे.
*****Sad Status in Hindi*****
बहुत रोका दिल को मगर, कहाँ तक रोकता,
*****Hindi Sad Quotes*****
लफ्ज ही तो हैं जो सहारा देते हैं वरना
कितने ही दोस्त बने ऐसे जो जरूरत पर किनारा कर लेते हैं.
*****Whatsapp Status in Hindi Sad*****
बहुत ख़ास थे कभी नज़रों में किसी के हम भी,
मगर नज़रों के तकाज़े बदलने में देर कहाँ लगती है.
***** Sad Status for Whatsapp in Hindi *****
मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा.
*****Sad Hindi Whatsapp Status*****
निकले हम दुनियां की भीड़ में तो पता चला,
की हर वो शख्स अकेला है जो दुसरो पर भरोसा करता.
*****Sad Whatsapp Status in Hindi*****
सुनो जान अगर दूरियों से तुम्हारी मुस्कराहट लौट आये,
तो तुम्हे हक़ है उतनी ही दुरिया बनालो हमसे.
***** Sad Status for Whatsapp in Hindi *****
निकले हम दुनियां की भीड़ में तो पता चला,
की हर वो शख्स अकेला है जो दुसरो पर भरोसा करता.
*****Sad Status in Hindi*****
सुनो जान अगर दूरियों से तुम्हारी मुस्कराहट लौट आये,
तो तुम्हे हक़ है उतनी ही दुरिया बनालो हमसे.
*****Sad Quotes in Hindi*****
बहुत थक सा गया हूँ खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नही.
*****Sad Hindi Status*****
हम तो पागल हॆ जो शायरी मे ही दील की बात कह,
देते हॆ लोग तो गीता पे हाथ रख के भी सच नही बाेलते.
*****Hindi Sad Quotes*****
ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है साला एक लैवल क्रॉस करो तो,
अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं.
*****Sad Hindi Whatsapp Status*****
शायद लोगों की नजरो में हमारी कोई किंमत ना हो,
पर कोई तो होगा जो हमारा हाथ पकड़कर खुद पे नाज़ करेगा.
***** Sad Status for Whatsapp in Hindi *****
न जाने कितनी अनकही बातें, कितनी हसरतें साथ ले जाएंगे,
लोग झूठ कहते हैं कि खाली हाथ आये थे, खाली हाथ जाएंगे.
*****Sad Quotes in Hindi*****
उनकी जब मर्ज़ी होती है तो वो हमसे बात करते है,
हमारा पागलपन तो देखिये, हम पूरा दिन उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करते है.
*****Sad Whatsapp Status in Hindi*****
ऐ मेरा जनाज़ा उठाने वालो, देखना कोई बेवफा पास न हो,
अगर हो तो उस से कहना, आज तो खुशी का मौका है, उदास न हो.
***** Sad Status for Whatsapp in Hindi *****
उनकी गलियों में ‘सफाई अभियान’ जरा ध्यान से चलाना यारों,
शायद बिखरे सपनों के मलबे के साथ मेरे दिल के टुकड़े भी मिले.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
awesome status kuch status dil ko chu gahi...
ReplyDelete